लखनऊ, मई 22 -- सिर, गले व शरीर के अन्य हिस्से में चोट के निशान मिले दामाद ने पौत्र पर लगाया हत्या का आरोप लखनऊ, संवाददाता मलिहाबाद के मुजासा में गुरुवार को घर में वृद्धा का शव मिला। महिला के गले व सिर पर चोट के निशान थे। दामाद ने पौत्र पर हत्या का आरोप लगा जांच की मांग की है। मलिहाबाद पुलिस पौत्र को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। मलिहाबाद के मुजासा में विद्या (65) अपने 14 वर्षीय पौत्र के साथ रहती थी। पति और बेटे की कई वर्ष पहले ही मौत हो चुकी है। तीन बेटियां की शादी हो चुकी है। आलमबाग में रह रहे दामाद राजकमल का आरोप है कि बुधवार रात सास विद्या से फोन पर बात हुई थी। तब वह बिल्कुल ठीक थीं। गुरुवार सुबह फोन मिलाया पर संपर्क नहीं हो पाया। कई बार फोन मिलाने के बाद भी बात न हो पाने पर पड़ोस की फोन किया तो पता लगा कि सास विद्या की मौत हो गई ह...