लखनऊ, जून 1 -- मलिहाबाद चौराहे पर लगने वाली अस्थायी आम मंडी रविवार से शुरू हो गई। अनुमान के मुताबिक पहले दिन 25 से 30 गाड़ी आम की खरीद-फरोख्त कर उन्हें विभिन्न मंडियों और बाजारों के लिए रवाना किया गया। दशहरी खरीदने के लिए जम्मू-कश्मीर, महाराष्ट्र से लेकर हैदराबाद तक के फल कारोबारी मंडी पहुंच चुके हैं। वहीं मलिहाबाद मंडी से दिल्ली भेजे गए आम के रेट खुल गए हैं। गत्ते में पैक आम 80 रुपये किलो, बैगिंग तकनीक से तैयार आम 160 रुपये किलो और कैरेट वाला खुला आम 35 रुपये प्रति किलो की दर से बिका। मलिहाबाद अस्थायी मंडी के आढ़ती विमल रावत ने बताया कि दिल्ली भेजे गए आम के रेट खुल गए हैं। जिन आमों को पेड़ों में लिफाफे (बैगिंग तकनीक) बांधकर तैयार किया गया था, उनकी कीमत 160 रुपये प्रति किलोग्राम तक गई। आम कारोबारी नितिन गुप्ता ने बताया कि अन्य मंडियों के ...