गोरखपुर, फरवरी 21 -- गोरखपुर। मुख्य संवाददाता मुख्यमंत्री नगरीय अल्पविकसित व मलिन बस्ती विकास योजना के तहत प्रदेश सरकार ने 2025-26 वित्त वर्ष के बजट में 400 करोड़ रुपये का प्रावधान किया है। जबकि वर्तमान वित्त वर्ष में योजना मद में गोखपुर जनपद को 49.44 करोड़ रुपये की परियोजना को स्वीकृति मिल चुकी है। वहीं, 10 करोड़ रुपये के प्रस्ताव शासन में लम्बित हैं जिनके मार्च तक स्वीकृत हो जाने उम्मीद है। इस धनराशि से मलिन बस्ती विकास योजना के अंतर्गत सीसी रोड व नाली निर्माण जैसे कार्य किए जाएंगे। योजना के तहत गोरखपुर नगर निगम के विभिन्न वार्डो और चिल्लूपार, सहजनवा एवं बांसंगाव नगर पंचायत में सड़क, नाला एवं नाली निर्माण के 55 कार्य पूरे हो चुके हैं। 12.55 करोड़ के इन कार्यों का मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जल्द ही लोकार्पण करेंगे। उधर 49.44 करोड़ रुपये ...