लखनऊ, अगस्त 24 -- लखनऊ, विशेष संवाददाता राज्य सरकार ने शहर की मलिन बस्तियों में सुधार के काम कराने के लिए 32.61 लाख रुपये दिए हैं। बलिया के सिकंदरपुर में काम कराने के लिए 12.89 लाख रुपये दिए गए हैं। लखनऊ के शहीद भगत सिंह वार्ड में काम कराने के लिए 3.65 लाख रुपये दिए गए हैं। हरदोई में काम कराने के लिए 4.39 लाख रुपये दिए गए हैं। इन शहरों में मुख्यमंत्री नगरीय अल्पविकसित एवं मलिन बस्ती विकास योजना के तहत यह पैसा दिया गया है। नगर विकास विभाग द्वारा इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...