दरभंगा, जुलाई 12 -- जाले। कछुआ पंचायत के मलिकपुर गांव में गत 10 जुलाई की रात हुई अगलगी की घटना में स्व. रामेश्वर पंडित के तीन पुत्र सत्य नारायण पंडित, रघुनाथ पंडित और बैद्यनाथ के घरों में आग लग गई। रामेश्वर पंडित के घर से आग की लपटें निकलते देख ग्रामीणों ने अग्निशमन दस्ते को सूचना दी। मौके पर पहुंचे अग्निशमन दस्ते ने आग बुझाने का पूरा प्रयास किया, पर तब तक सारी सामग्री राख हो गई थी। इस घटना में एक गाय भी गंभीर रूप से झुलस गई। अगलगी अज्ञात कारणों से हुई बताई जा रही है। पीड़ितों ने अंचल कार्यालय को लिखित सूचना देकर सरकारी मुआवजे की गुहार लगाई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...