कन्नौज, मई 7 -- तालग्राम, संवाददाता। उपखंड तालग्राम के सब स्टेशन अमोलर और ताहपुर से जुड़े गदौरा चौराहें के माधौनगर मार्ग पर रखा सरकारी ट्रांसफार्मर निजी नलकूप को बेचने के मामले में एसडीओ पंकज चौधरी ने जांच के बाद संलिप्त पाए गए लाइनमैन को नौकरी से निकाल कर उसकी सेवा समाप्त कर दी। सरकारी ट्रांसफार्मर बेचने का मामला दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम कानपुर के मुख्य अभियंता एनके गुप्ता के संज्ञान में आने के बाद टीम गठित कर पूरे मामले की जांच रिपोर्ट सात दिनों में मांगी है। पूरे मामले की जांच करीब पूरी हो चुकी है। ऐसे में संलिप्त लाइनमैनों में कार्रवाई होने का डर सताने लगा है। अमोलर और ताहपुर सब स्टेशन से जुड़े फीडरों के कई लाइनमैनों ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि अभी एक एक सरकारी ट्रांसफार्मर बेचने का मामला सामने आया है। जबकि एक डीपी और एक ट्र...