देवघर, फरवरी 20 -- देवघर । रिखिया थाना क्षेत्र के मलहरा गांव में बुधवार रात 10 बजे एक युवक की संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई। मृतक रिखिया थाना के मलहरा निवासी 35 वर्षीय राहुल कुमार राउत जो बाबा मंदिर में साफ-सफाई का काम करता था। घटना की जानकारी मिलते ही परिजन उसे गंभीर अवस्था में इलाज के लिए सदर अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां डॉक्टर ने प्राथमिक जांचों परांत मृत घोषित कर दिया। इसके पश्चात डॉक्टर ने मामले की जानकारी पुलिस को दे दी। वहीं पुलिस ने रात में मृतक का शव जब्त कर मामले की जांच शुरू कर दी है। परिजन ने बताया कि वह बुधवार को बाबा मंदिर में साफ-सफाई का काम कर शाम को घर आ गये थे । खाना खाकर फिर संध्या 7 बजे वह घर से निकल गया । रात 9:30 बजे तक घर नहीं आने पर परिवार के लोगों ने उसे खोजबीन करने लगे थे। उस दौरान गांव के पास स्थित खलिहान में संदिग्...