नई दिल्ली, जुलाई 17 -- पुलिस ने गुरुवार को बताया कि मलयालम अभिनेता निविन पॉली और निर्देशक अब्रिद शाइन के खिलाफ थलयोलापरम्बु निवासी एक व्यक्ति द्वारा वित्तीय धोखाधड़ी का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज कराई गई है। अभिनेता की 2022 में आने वाली फिल्म 'महावीरयार' के सह-निर्माता पी.एस. शमनास की शिकायत पर बुधवार रात पॉली और शाइन के खिलाफ आईपीसी की धारा 406 (आपराधिक विश्वासघात) और 420 (धोखाधड़ी) के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई। शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया है कि चूंकि 'महावीरयार व्यावसायिक रूप से सफल नहीं रही, इसलिए पॉली ने उन्हें 95 लाख रुपये देने की पेशकश की थी। शमनास ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया कि अभिनेता ने उन्हें शाइन द्वारा निर्देशित अपनी आगामी फिल्म 'एक्शन हीरो बीजू 2' में भागीदार बनाने का वादा भी किया और फिल्म की शूटिंग के लिए उनसे लगभग 1.9 करोड़ ...