रांची, मई 15 -- रातू, प्रतिनिधि। प्रखंड के मलमाड़ू में गुरुवार को जेठ जतरा का आयोजन किया गया। जतरा में पाहन के नेतृत्व में महिला-पुरुष पारंपरिक वेशभूषा में शामिल हुए। मुखिया ज्योति देवी ने कहा कि झारखंड संस्कृति की पहचान जतरा में देखने को मिलती है इस धरोहर को हमें बचाकर आगे ले जाना है। इस तरह का आयोजन होते रहना चाहिए। समिति द्वारा खोड़हा के पाहन को पगड़ी पहनाकर पुरस्कृत किया गया। इसके बाद आधुनिक नागपुरी सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...