सीवान, जुलाई 8 -- भगवानपुर हाट, एक संवाददाता। मलमलिया चौक पर शुक्रवार को हुए तिहरे हत्याकांड ने जिले को झकझोर कर रख दिया है। सोमवार को बिहार विधान परिषद के सदस्य व जदयू नेता संजय सिंह घटनास्थल पहुंचे और पीड़ित परिवारों से मुलाकात कर उन्हें ढांढस बंधाया। इस हत्याकांड में मुन्ना सिंह, रोहित सिंह और कन्हैया सिंह की बेरहमी से हत्या कर दी गई थी, जबकि रौशन कुमार और करण कुमार गंभीर रूप से घायल होकर अस्पताल में इलाजरत हैं। एमएलसी संजय सिंह ने पीड़ित परिवारों को न्याय दिलाने का भरोसा दिलाते हुए कहा कि यह घटना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण और अमानवीय है। उन्होंने प्रशासनिक अधिकारियों से बातचीत कर कड़ी कार्रवाई की मांग की और कहा कि पीड़ित परिवारों के साथ वे पूरी मजबूती से खड़े हैं। उन्होंने जनता से इस कठिन समय में संयम, शांति और एकजुटता बनाए रखने की अपील की। ...