दरभंगा, जुलाई 17 -- दरभंगा। लोकतांत्रिक संघर्ष मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष सह क्षत्रीय एकता परिषद के संस्थापक श्याम कुमार सिंह ने विज्ञप्ति जारी कर कहा कि पटना में व्यवसायी गोपाल खेमका की हत्या दुखद है। उससे भी ज्यादा दुखद घटना सिवान के मलमलिया की है, जहां सरेआम आधा दर्जन लोगों को तलवार और गोली से कत्लेआम किया गया। सरकार से मेरी मांग है कि आरोपितों को फांसी की सजा दे। साथ ही परिजनों को सुरक्षा, समुचित मुआवजा व सरकारी नौकरी दे व घटना की उच्च स्तरीय जांच कराई जाए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...