पाकुड़, जुलाई 18 -- अमड़ापाड़ा। प्रखंड क्षेत्र के आलुबेड़ा में संचालित पचुवाड़ा सेंट्रल कोल परियोजना में प्राकृतिक आपदा भारी बारिश के रूप देखने को मिला। पचुवाड़ा सेंट्रल कोल परियोजना में बीते गुरुवार को कोयला के खदान में कार्य कर रहे अधिकारी और कर्मचारियों का जान उस समय हलक तक आ गई जब अचानक से पानी के साथ मिट्टी का मलबा और पत्थर खदान में तेज गति से घुसने लगा। हालांकि खदान में काम कर रहे बड़े बड़े पोकलेन मशीन और लोडर मशीनों के ऑपरेटरों की ततपरता से मलवे में फंसे बोलेरो वाहन को अपनी क्षमता से रोक लिया गया। साथ ही वाहन में फंसे कोल प्रबंधन के अधिकारियों को सही सलामत बाहर निकाल लिया गया। घटना गुरुवार की दोपहर के बाद का है। जब खदान में एक बोलेरो चारपहिया वाहन में पीएसपीसीएल के एसीएम चन्दन कुमार पंडित, शिफ्ट इंचार्ज अंकित कुमार, मैकेनिकल सुपरवाइजर अमित...