कौशाम्बी, जून 10 -- कोखराज के मझियांवा गांव में जेसीबी चालक की लापरवाही से गिरी दीवार के मलबे मे दबकर घायल मजदूर की इलाज के दौरान मौत हो गई। 23 मई को हादसा हुआ था। इस प्रकरण मे जेसीबी चालक व मकान मालिक के खिलाफ पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है। संदीपन घाट कोतवाली के जलीलपुर निवासी श्यामबाबू (21) पुत्र सोहनलाल मजदूरी करके परिवार का भरण पोषण करता था। प्रयागराज के नैनी यमुनानगर निवासी राधेश्याम कोखराज कोतवाली के मझियावां स्थित अपने प्लाट मे निर्माण करा रहा है। 23 मई को श्यामबाबू राधेश्याम के निर्माणाधीन मकान में मजदूरी करने गया था। सोहन ने बताया कि जेसीबी से नींव खोदी जा रही थी। राधेश्याम के इशारे पर जेसीबी चालक पानी के टैंक से सटाकर खोदाई करा रहा था। इस बीच बगल में खड़े श्यामबाबू के ऊपर दीवार ढह गई। मलबे में दबकर श्यामबाबू जख्मी हो गया। उसे प्रयाग...