बागेश्वर, अगस्त 6 -- जखेड़ा पेयजल योजना के पाइप लाइन में मलबा आ गया। इस कारण नगर के विभिन्न हिस्सों में पानी की सप्लाई ठप हो गई। हैंडपंपों तथा प्राकृतिक स्रोतों से पानी ढोकर लोगों ने अपनी प्यास बुझाई। लगातार हो रही बारिश के कारण लोगों को पानी जुटाने में कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। कई स्थानों पर रास्तों पर फिसलन हो गई है। ठाकुरद्वारा वार्ड के सभासद ललित मोहन निवारी ने बताया कि जखेड़ा पेयजल योजना से मंगलवार शाम से पानी की आपूर्ति ठप है। बुधवार सुबह भी पानी की सप्लाई नहीं हुई। इस कारण ठाकुरद्वारा, कठायतबाड़ा, लोनिवि, भतरौला, भट्ट कालोनी, राम मंदिर परिसर आदि क्षेत्र में पानी की आपूर्ति ठप रही। पानी के अभाव में लोग परेशान रहे। ठाकुरद्वारा के प्राकृतिक स्रोत के पास सुबह से ही लोगों की लंबी लाइन लगी रही। कई लोगों ने सड़क के पास लगे हैंडपंपों से पानी ...