टिहरी, सितम्बर 5 -- देवप्रयाग हिंडोलाखाल टिहरी मार्ग पर तहसील के निकट अचानक चट्टानी मलबा आने से यहां से गुजर रहे वाहन इसकी चपेट में आने से बच गये। लोनिवि ने करीब तीन घण्टे की मशक्कत के बाद यहां मलबे को हटाकर यातायात सुचारु किया। देवप्रयाग से टिहरी के लिए चलने वाली नियमित बस सेवायें भी इससे प्रभावित रही। शुक्रवार सुबह करीब साढ़े छ बजे देवप्रयाग से डेढ़ किमी आगे टिहरी मार्ग पर भारी चट्टानों के साथ मलबा सड़क पर आ गया। उस समय यहां से निकल रहे वाहन मलबे की चपेट में आने से किसी तरह बच गये। मार्ग बाधित होने से हिडोंलाखाल, पौड़ीखाल, जाखणीधार से ऋषिकेश की ओर जाने वाले वाहन यहीं फंस कर रहे गये। लोनिवि के एई वाईएस रावत ने बताया जेसीबी के जरिये करीब तीन घण्टे में यहां चट्टानी मलबा हटाकर वाहनों को निकाला गया। आवश्यक कार्य से ऋषिकेश जा रहे चंद्रवदनी डिग्री...