बागेश्वर, जुलाई 26 -- दिनभर चटख धूप और रात को तेज बारिश से लोगों को उमसभरी गर्मी झेलनी पड़ रही है। बारिश का असर एक बार फिर से सड़कों पर दिख रहा है। शुक्रवार को जहां जिले में एकमात्र सड़क बंद थी वहीं शनिवार को बढ़कर चार हो गई है। चीड़ के पेड़ गिरने से दो सड़कों पर दो-दो घंटा मार्ग अवरूद्ध रहा। इस दौरान सड़क पर वाहनों की लंबी कतार लग गई। बाद में दमकल विभाग ने पेड़ काटकर मार्ग खोला। जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार की रात कपकोट में 74, गरुड़ में 18 तथा बागेश्वर ब्लॉक में 22 एमएम बारिश हुई। कपकोट में अधकि बारिश होने से कपकोट-पिंडारी, चीराबगड़-पोथिंग, कपकोट-पोलिंग-हरसीला, चेटाबगड़ मोटर मार्ग मलबा आने से बंद हो गया है। इसके अलावा विजयपुर-कांडा राष्ट्रीय राजमार्ग पर चीड़ के विशाल पेड़ के मुख्य सड़क पर गिरने क...