नैनीताल, जुलाई 11 -- गरमपानी। भवाली-अल्मोड़ा राष्ट्रीय मार्ग के क्वारब में शुक्रवार की शाम हुई बारिश के बाद पहाड़ी से फिर मलबा और पत्थर गिरने लगे। जिसके चलते एनएच में करीब एक घंटे तक वाहनों की आवाजाही ठप रही। इस दौरान हल्द्वानी और अल्मोड़ा की ओर आनेजाने वाले वाहन चालकों और यात्रियों को शाम 4 बजे लेकर 5 बजे एक घंटे परेशानी का सामना करना पड़ा। सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लगी रही। बारिश रुकने के बाद में जेसीबी की मदद से सड़क पर आए मलबे को हटाकर यातायात सुचारू कराया गया। पुलिस ने वाहनों को एक-एक कर गंत्व्य को भेजा। क्वारब की पहाड़ी से मलबा गिरने से बारिश में कई बार यातायात प्रभावित होने के साथ 200 मीटर के हिस्से में कीचड़ जमा होने लगा है। जिससे वाहनों को निकलने में दिक्कत हो रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विस...