बिजनौर, अगस्त 11 -- थाना हल्दौर क्षेत्र के ग्राम मलपुरा के जंगल में रविवार को 13 दिन से लापता युवक का सड़ा-गला शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। मृतक की शिनाख्त कपड़ों के आधार पर जितेंद्र (22) पुत्र रमेश सिंह, निवासी ग्राम मलपुरा, के रूप में हुई। जितेंद्र मोटरसाइकिल मैकेनिक था और 28 जुलाई से लापता था। परिजनों ने उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई थी। रविवार को कुछ ग्रामीण जंगल में गए थे, तभी उन्हें तेज दुर्गंध महसूस हुई। पास जाकर देखा तो एक पेड़ के नीचे सड़ा-गला शव पड़ा था, जबकि ऊपर डाल पर फंदा बंधा था। शव की हालत इतनी खराब थी कि शरीर पूरी तरह गल चुका था, जिससे स्पष्ट था कि मौत कई दिन पहले हुई है। सीओ सिटी, थाना प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार बैंसला पुलिस बल व फील्ड यूनिट टीम के साथ मौके पर पहुंचे। टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण क...