अल्मोड़ा, जुलाई 8 -- चौखुटिया। सिमलखेत के पूर्व ग्राम प्रधान हीरा सिंह नेगी (गुड्डू ) की पत्नी आस्था नेगी इस बार निर्विरोध प्रधान बनेंगी। ग्रामीणों के मुताबिक यह गुड्डू के प्रति जनता के आपार स्नेह व विश्वास का परिणाम है जो कि सिमलखेत ग्राम पंचायत ने आजादी के बाद पहली बार अपना निर्विरोध प्रधान चुनकर नया इतिहास रचा है। ग्राम पंचायत से एक मात्र नामांकन हुआ। जो सोमवार को हुई नामांकन पत्रों की जांच में सही पाया गया। एकमात्र नामांकन होने से निर्विरोध चुना जाना तय है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...