मेरठ, मई 27 -- किसानों के बढ़ते आक्रोश के बाद शासन ने बकायेदार चीनी मिलों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। इस क्रम में गन्ना आयुक्त प्रमोद कुमार उपाध्याय ने बागपत जनपद स्थित मोदी ग्रुप की मलकपुर शुगर मिल की आरसी जारी कर दी है। यह जानकारी उप गन्ना आयुक्त मेरठ परिक्षेत्र राजेश मिश्र ने दी। उन्होंने बताया मलकपुर चीनी मिल पर 15 मई तक की स्थिति के अनुसार पेराई सत्र 2024-25 का 431.39 करोड़ रुपये अवशेष गन्ना मूल्य, 14.27 करोड़ रुपये गन्ना मूल्य पर विलंबित ब्याज और 6.92 करोड़ रुपये अवशेष अंशदान समेत करीब 452 करोड़ रुपये बकाया है। गन्ना आयुक्त प्रमोद कुमार उपाध्याय ने गन्ना किसानों को गन्ना मूल्य भुगतान नहीं करने पर मिल की आरसी जारी करते हुए डीएम बागपत को उक्त धनराशि की वसूली के साथ कलेक्शन चार्ज वसूली भी शुगर मिल से करने के निर्देश दिए हैं।

हिंदी...