नई दिल्ली, अक्टूबर 18 -- आप और आपके परिजनों को दीपावली की दिल से बधाई। यह त्योहार इस बार अनोखा है। 1979 के बाद पहली बार ऐसा हुआ है, जब सोना और चांदी आम आदमी की पहुंच के बाहर हो गए हैं। कल यानी 18 तारीख को नई दिल्ली के बाजारों में 24 कैरेट सोने के दाम थे 1,27,320 रुपये प्रति दस ग्राम और चांदी 1,72,000 रुपये किलोग्राम का नया रिकॉर्ड स्थापित कर रही थी। इस अभूतपूर्व तेजी के बावजूद हाल यह था कि कई सुनारों के पास सोना कम पड़ गया! उन्होंने महज उन लोगों को सोने और चांदी के जेवरात अथवा सिक्के दिए, जिन्होंने 'एडवांस बुकिंग' करा रखी थी। सोने-चांदी के अभाव में आम आदमी पीतल अथवा स्टील के बर्तन खरीदकर अपनी मनखत पूरी करता है। सरकार ने पिछले माह जीएसटी की दरों में बड़ी कटौती की थी, उसमें बर्तन शामिल न होने की वजह से लोगों को घटी दर का लाभ न मिल सका। हालांक...