मुरादाबाद, मई 16 -- गायत्री नगर लाइनपार स्थित शिव मंदिर में एक दिवसीय राम कथा का आयोजन किया गया। कथा व्यास अचार्य भुवनेश महाराज ने कहा श्रीराम मर्यादा और आदर्श ऐसा प्रतिबिंब हैं, जिसे जीवन में उतारकर मनुष्य सुव्यवस्थित और प्रेरणादायक जीवन व्यतीत कर सकता है। श्रीराम नाम ही स्वयं में एक मर्यादा और आदर्श है। उन्होंने श्रीराम के जन्म से राजतिलक तक का मनोहारी एवं संक्षिप्त विवरण सुनाकर भक्तिभाव से सराबोर कर दिया। भजन के माध्यम से भी श्रीराम के जीवन को अपने के लिए प्रेरित किया। व्यवस्था में अतुल कृष्ण, श्याम बिहारी, कुंदन सिंह, रामौवतार,महेश रावत, सुनीता रानी, कल्पना सिंह, मेघा शर्मा आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...