जौनपुर, जुलाई 6 -- मछलीशहर। परिषदीय विद्यालयों में कम छात्र संख्या को आधार मानकर विद्यालयों के मर्जर का विरोध करते उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ ने विधायक मछलीशहर को ज्ञापन दिया। प्रांतीय संयुक्त महामंत्री और जिलाध्यक्ष अमित सिंह, जिला कोषाध्यक्ष रोहित यादव के नेतृत्व में शिक्षक पदाधिकारियों के प्रतिनिधिमंडल ने शनिवार विधायक डॉ. रागिनी सोनकर से मिला। जिलाध्यक्ष ने ज्ञापन में मर्जर की कार्रवाई को शिक्षा के अधिकार कानून का हनन बताया है। विधायक को अवगत कराया कि इस आदेश से सबसे ज्यादा प्रभावित गांव के गरीब घरों की बेटियां हो रही हैं। जिन्हें दूसरे गांव के विद्यालय में पढ़ने जाने के लिए मजबूर किया जा रहा है। निःशुल्क शिक्षा प्राप्त करना प्रत्येक बच्चे का मौलिक अधिकार है। विधायक ने शिक्षकों को आश्वासन देते कहा कि मर्जर के मुद्दे पर समाजवादी...