सुपौल, दिसम्बर 20 -- मरौना, एक संवाददाता। दो बाइक की आमने-सामने की टक्कर में एक बाइकसवार की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। जबकि घटना के बाद दूसरा बाइकसवार मौके से फरार हो गया। इधर, घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस की गश्ती वाहन मौके पर पहुंची और आनन-फानन में घटना में घायल युवक को अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। जानकारी के अनुसार मरौना-मधेपुर समुख्य सड़क स्थित मिथला इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल खंगरपुरा के पास शनिवार की शाम करीब पांच बजे दो बाइक की आमने-सामने की टक्कर में एक बाइक चालक की मौत हो गई। वहीं दूसरा बाइक लेकर फरार हो गया। घटना की सुचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने सड़क पर बेहोश पड़े घायल युवक को सीएचसी मरौना लाया। जहां डॉक्टर ने युवक को मृत घोषित कर दिया। पुलिस शव को थाना ले लेकर चली गई और घटना की जानकारी पाकर मृतक के...