सिमडेगा, अगस्त 2 -- सिमडेगा, प्रतिनिधि। छोटानागपुर कल्याण निकेतन संस्था के तत्वावधान से ठेठाईटांगर प्रखंड के मरोमड़ेगा पंचायत में स्तनपान दिवस मनाया गया। जिसमे महिलाओं को स्तनपान कराने से होने वाले फायदों की जानकारी दी गई। वहीं मां के स्तनपान से बच्चों के स्वास्थ्य पर होने वाले फायदों को भी जागरूक किया गया। मौके पर बच्चों के लिए पोषण की व्यवस्था भी की गई। इसका उद्घाटन मरोमड़ेगा मुखिया लक्ष्मी देवी ने किया। मौक़े पर पंचायत कॉर्डिनेटर शांति देवी, संस्था के सचिव प्रियंका सिंह, सेविका, सहायिका एवं वॉलेंटियर सीता देवी उपस्थित थीं। -

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...