लखनऊ, सितम्बर 20 -- कैंट-अर्जुनगंज मार्ग पर निर्माणाधीन मरीमाता पुल पर शनिवार को स्ट्रीट लाइटें लगा दी गईं। शाम को इसका सफल परीक्षण किया गया। मरीमाता पुल बनकर तैयार है। केवल इसके एप्रोच रोड पर कार्य किया जाना बाकी है। यह कार्य पूरा होते ही पुल आवाजाही के लिए पूरी तरह तैयार हो जाएगा। कैंट-अर्जुनगंज मार्ग पर मरीमाता मंदिर के बगल में ही नया पुल बनाया गया है। यह पुल 35 मीटर लंबा और 25 मीटर चौड़ा है। यह दो लेन का है। निर्माण कार्य की लागत लगभग 16 करोड़ रुपये है। पुल का निर्माण दिसंबर 2024 में शुरू किया गया था, इसे दिसंबर 2025 में पूरा किया जाना था। लेकिन, सेतु निगम की टीम ने आठ महीने में ही पुल का ढांचा तैयार करते हुए दोनों तरफ 500-500 मीटर की एप्रोच रोड का बेस भी तैयार कर दिया। कुछ स्थानों पर क्रैश बैरियर का काम भी कर दिया गया है। बारिश के का...