जमशेदपुर, जून 3 -- सोनारी थाना क्षेत्र के मरीन ड्राइव डोबो पुल के पास रविवार रात स्कूटी सवार युवतियों ने जमकर हंगामा किया। इस दौरान कई लोगों ने मोबाइल से वीडियो भी बनाया। घटना के बाद मौके पर पहुंची पीसीआर टीम से युवतियां उलझ गईं। हालांकि, बढ़ते विवाद के बीच युवतियां मौके से फरार हो गईं। हंगामा करीब आधे घंटे तक जारी रहा। जानकारी के अनुसार, मौके पर कुछ युवकों ने युवतियों के साथ छेड़खानी की, जिससे विवाद शुरू हुआ। हालांकि, सोनारी थाना प्रभारी ने इस घटना की पुष्टि से इनकार किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...