लखनऊ, जून 13 -- केजीएमयू में बदइंतजामी का खामियाजा भुगत रहे मरीज ओपीडी में मरीजों को नहीं मिल रहा व्हील चेयर-स्ट्रेचर लखनऊ, वरिष्ठ संवाददाता। मरीज गोद में, स्ट्रेचर पर दवाएं ढोई जा रही हैं। बदहाली की यह तस्वीर केजीएमयू की है। बदइंतजामी का खामियाजा मरीजों को भुगतना पड़ रहा है। मरीज बेहाल हैं। उनकी कहीं भी सुनवाई नहीं हो रही है। परेशानहाल तीमारदार मरीजों को गोद में लेकर एक से दूसरी जगह भटक रहे हैं। लखनऊ निवासी अख्तर को पैर से जुड़ी समस्या है। बेटे उन्हें लेकर केजीएमयू पहुंचे। परिवारीजन स्ट्रेचर की तलाश में काफी देर भटकते रहे। लेकिन स्ट्रेचर खाली नहीं था। किसी तरह परिवारीजन उन्हें गोद में लेकर ओपीडी पहुंचे। यहां डॉक्टर की सलाह ली। सलाह के बाद बेटा बुजुर्ग को गोद में लेकर बाहर आए। जीने से उतरने में उन्हें काफी दिक्कत हो रही थी। तीमारदारों का ...