प्रतापगढ़ - कुंडा, जनवरी 25 -- प्रतापगढ़। मेडिकल कॉलेज की ओपीडी में इलाज के लिए आए एक व्यक्ति को डॉक्टर के चैंबर से बाहर निकलते ही वहां मौजूद दलाल ने अपनी बातों में फंसा लिया। वह दवा का पर्चा हाथ में लेकर मेडिकल स्टोर पर पहुंच गया। दवा 1400 रुपये की बताने पर मरीज ही दलाल को पकड़कर सीएमएस के पास लेकर चला गया। वह शिकायत करते हुए हंगामा करने लगा तो हॉस्पिटल चौकी इंचार्ज अर्चना पुलिसकर्मियों के साथ पहुंच गईं। दलाल को हिरासत में ले लिया। बाद में ओपीडी और आसपास से छह दलालों को पकड़ लिया। कुछ ही देर में दलालों को छुड़ाने के लिए भी पैरवी की जाने लगी। दलालों ने मेडिकल कॉलेज न आने का लिखित आश्वासन दिया तो उन्हें छोड़ दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...