समस्तीपुर, फरवरी 28 -- - समस्तीपुर के निजी अस्पताल पर इलाज में लापरवाही का आरोप - किडनी का इलाज कराने अस्पताल गया था विभूतिपुर का युवक - सीएस ने कहा, शिकायत आने पर मामले की जांच कराई जाएगी विभूतिपुरÜð(समस्तीपुर)। समस्तीपुर के एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान मरीज की जीभ कट जाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। परिजन का आरोप है कि डॉक्टरों की लापरवाही से जीभ कट जाने पर अस्पताल ने मरीज के मुंह पर टेप व पट्टी लगा दी और सारे कागजात लेकर घर भेज दिया। पीड़ित युवक विभूतिपुर प्रखंड के शिवनाथपुर गांव निवासी सत्यनारायण पासवान को परिजन किडनी का इलाज कराने के लिए अस्पताल ले गए थे। युवक का गंभीर स्थिति में बेगूसराय के एक अस्पताल में इलाज चल रहा है। सिविल सर्जन डॉ. एसके चौधरी ने कहा कि शिकायत आने पर संबंधित अस्पताल की जांच कराई जाएगी। पीड़ित के छोटे भा...