भदोही, जनवरी 22 -- ज्ञानपुर, संवाददाता। जिला अस्पताल ज्ञानपुर का बुधवार को डीएम शैलेष कुमार ने निरीक्षण किया। इस दौरान ई-हास्पिटल के संचालन को लेकर दिशा निर्देश दिया। निर्माणाधीन लैब, अंनतिम रूप से पूर्ण अग्निशमन के फंक्शनल प्रक्रिया को भी परखा, पेयजल टंकी की साफ-सफाई एवं पेंटिंग कराने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी शैलेष कुमार ने चेतसिंह जिला चिकित्सालय ज्ञानपुर का औचक निरीक्षण किया। मुख्य चिकित्सा अधीक्षक एमसीएस डॉ. अजय तिवारी के साथ ओपीडी, इमरजेंसी वार्ड, महिला वार्ड, एआरटी सेंटर, पोषण पुनर्वास केंद्र, दवा स्टोर रूम आदि वार्डों का निरीक्षण किया। भर्ती मरीजों एवं तीमारदारों से हाल-चाल पूछते हुए प्राप्त चिकित्साकीय सुविधाओं की जानकारी ली। पेयजल टंकी की साफ सफाई तथा पेंटिंग कराने का निर्देश दिया। तीमारदार कड़ेदीन यादव ने बताया कि उनकी पत्नी ...