मुजफ्फरपुर, अगस्त 17 -- मुजफ्फरपुर। श्रीकृष्ण मेडिकल कॉलेज व अस्पताल की इमरजेंसी में रविवार को एक मरीज और नर्सिंग कर्मचारी में तीखी बहस हो गई। दोनों में बहस इतनी तेज हो गई सुरक्षा गार्ड ने मामले को शांत कराया। मरीज का आरोप है कि नर्सिंग कर्मचारी ने खून जांच के लिए पैसे मांगे। मरीज ने आरोप लगाया कि नर्सिंग कर्मचारी ने उसे केस में फंसाने की धमकी भी दी। उपाधीक्षक डॉ. सतीश कुमार सिंह बताया कि शिकायत नहीं मिली है। शिकायत मिलेगी तो कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...