लखनऊ, जुलाई 3 -- निरीक्षण लखनऊ, संवाददाता। सिविल की नवनियुक्त निदेशक डॉ. कजली गुप्ता ने कार्यभार ग्रहण करने के बाद गुरुवार को अस्पताल का निरीक्षण किया। ओपीडी, इमरजेंसी, वार्ड से लेकर एंबुलेंस आदि का निरीक्षण करने के बाद डॉ. कजली ने निर्देश दिए कि किसी भी मरीज को इलाज के लिए इंतजार न करना पड़े। सभी कर्मचारी, डॉक्टर समय से अस्पताल पहुंचे। सभी काउंटर समय से खुलें। मरीजों को इलाज के लिए भटकना न पड़े। निदेशक डॉ. कजली ने ओपीडी के हर कमरे में बैठे डॉक्टरों, मरीजों व तीमारदारों से रुक-रुककर बात की। मरीजों से कहा कि किसी भी प्रकार की समस्या हो तो वह निदेशक कार्यालय में संपर्क कर जरूर बताएं। इमरजेंसी, आइसोलेशन, महिला, पुरुष, बर्न समेत तमाम वार्ड का निरीक्षण किया। गर्मी से बचाव के तमाम उपाय देखे। सिविल चिकित्सालय कर्मचारी मोर्चा ने निदेशक डॉ. कजली ग...