कोटद्वार, अप्रैल 20 -- श्री महंत इन्दिरेश हास्पिटल देहरादून की ओर से श्री गुरु राम राय पब्लिक स्कूल में कैंसर जागरूकता एवं निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 1803 मरीजों के स्वास्थ्य का परीक्षण किया गया। शिविर का आरंभ मुख्य अतिथि स्थानीय विधायक ऋतु खंडूड़ी भूषण, विशिष्ट अतिथि लैंसडौन विधान सभा विधायक दिलीप रावत व नगर निगम मेयर शैलेन्द्र सिंह रावत व अन्य अतिथियों ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया। अपने संबोधन में स्थानीय विधायक ऋतु खंडूड़ी भूषण ने कहा कि अस्पताल की ओर से कोटद्वार में निशुल्क कैंप लगाकर सराहनीय कार्य किया गया है। उन्होंने इस कार्य के लिए महंत देवेंद्र दास का आभार व्यक्त किया। वहीं लैंसडौन विधायक महंत दिलीप रावत ने महंत देवेंद्र दास से अस्पताल की एक यूनिट कोटद्वार में खोलने का आग्रह किया। मह...