जमशेदपुर, जुलाई 27 -- जमशेदपुर। अचानक घर में पानी जमने से लोगों को एक तरफ लाखों का नुकसान उठाना पड़ा है। वहीं, रास्ते में पानी जमने से मौसमी व अन्य बीमारियों से पीड़ित दर्जनों लोग अस्पताल या निजी डॉक्टर के पास नहीं जा सके। दूसरी ओर, दूसरे शहर से आए कई रिश्तेदार भी बागबेड़ा क्षेत्र में फंसकर रह गए, जबकि उनका धनबाद व हावड़ा की ट्रेनों में आरक्षण था। बागबेड़ा व जुगसलाई के बाढ़ प्रभावित क्षेत्र में दर्जनों दुकानों में पानी जमने के साथ नाला किनारे की खटालों से मवेशियों को हटाने में लोगों को मशक्कत करनी पड़ी। बागबेड़ा-जुगसलाई के बीच चार नाला के पुल पर पानी जमने से लोगों को डेढ़-दो किमी का चक्कर लगाना पड़ा रहा था, लेकिन प्रधान टोला, जटाझोपड़ी, हरहरगुट्टू, मतलाडीह व अन्य ग्रामीण बस्तियों में दिनभर दो-चार वाहनों की आवाजाही से जाम लगता रहा, जिससे ल...