सीतामढ़ी, अगस्त 10 -- शिवहर। शिवहर सदर अस्पताल से जरूरतमंद मरीजों को बेहतर इलाज के लिए रेफर करने को लेकर रेफर प्रबंधन समिति का गठन किया गया है। समिति यह सुनिश्चित करेगी की जरूरतमंद मरीज का रेफर समय एवं रेफर पॉलिसी के मानक के अनुरूप हो। जिस उच्चतम संस्थान यथा मेडिकल कॉलेज में रेफर किया गया है । उसे संस्थान से एवं मरीज के अभिभावक परिजन से मरीज की वस्तु स्थिति का फॉलोअप किया जाएगा। सदर अस्पताल के अधीक्षक सह सिविल सर्जन डॉक्टर दीपक कुमार ने रेफरल प्रबंधन समिति का गठन करते हुए आदेश जारी किया है। रेफरल प्रबंधन समिति के नोडल अधिकारी सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ अरुण कुमार सिन्हा को बनाया गया है। इसके अलावा वरीय चिकित्सा अधिकारी डॉ भूपेंद्र कुमार एवं डॉ अनवर जमाल को प्रभारी पदाधिकारी बनाया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टें...