सीतापुर, फरवरी 23 -- हरगांव। जन आरोग्य मेले का आयोजन हरगांव सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अंतर्गत तीन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, सलारपुर, अरमी, ककराही मे रविवार को आयोजित किए गया। डॉक्टर राजेश गौतम ने सलारपुर मे 41 मरीजों को देखकर दवा दी। इसी प्रकार डॉक्टर आरडी चौधरी ने अरमी मे 55 मरीजों को देखकर दवा दी व ककराही मे डॉक्टर रामजी अवस्थी ने 56,मरीजों को देखकर दवा उपलब्ध करायी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...