दरभंगा, नवम्बर 23 -- दरभंगा। एसोसिएशन ऑफ सर्जंस ऑफ इंडिया के बिहार चैप्टर सम्मेलन की आयोजन समिति के अध्यक्ष डॉ. बिजेंद्र मिश्रा ने कहा कि ये महज आयोजन नहीं है, बल्कि इसके जरिए उभरते हुए चिकित्सक और पीजी छात्रों ने सर्जरी के क्षेत्र में कई नई विधि सीखी जिसका लाभ यहां के मरीजों की पहुंचेगा। उन्होंने कहा कि मिथिला के क्षेत्र में जो जटिल बीमारियां हैं, सभी के सटीक उपचार को लेकर विशेषज्ञ चिकित्सकों ने उभरते हुए चिकित्सक और पीजी छात्रों के साथ अपने अनुभव साझा किए। लेप्रोस्कॉपी के माध्यम से गॉल ब्लैडर, हर्निया, हिस्टेक्टमी आदि के ऑपरेशन की नवीनतम जानकारी दी गई। इससे यहां और भी बेहतर लेप्रोस्कॉपी की जा सकेगी। उन्होंने कहा कि सम्मेलन के दौरान कई पोस्टर और पेपर पेश किए गए। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से नए चिकित्सक और क्षेत्रों ने जटिल ऑपरेशन के...