नोएडा, सितम्बर 5 -- नोएडा। मिलाद उन नबी के चलते अवकाश के कारण शुक्रवार को सेक्टर 30 स्थित जिला अस्पताल की ओपीडी में सुबह 11 बजे तक डॉक्टरों ने मरीजों को चिकित्सा परामर्श दिया। इसके बाद अस्पताल पहुंचे मरीजों को वापस लौटना पड़ा। जिला अस्पताल की ओपीडी सुबह दोपहर दो बजे तक लगती है। वहीं, अवकाश के चलते ओपीडी सुबह 11 बजे तक ही लगी। मरीजों के पंजीकरण सुबह 10.30 बजे तक हुए। इसके बाद इलाज के लिए पहुंचे मरीजों को निराश होना पड़ा। अस्पताल प्रबंधन के मुताबिक इमरजेंसी सेवा 24 घंटे तक जारी रहती है। हालांकि वहां पहले इलाज में गंभीर मरीजों को प्राथमिकता दी जाती है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...