पीलीभीत, सितम्बर 12 -- पूरनपुर। मौसमी बीमारियों के साथ ही अन्य बीमारियों को समय रहते कैसे पकडा जाए। बीमारियों से लोगों को कैसे मुक्त किया जाए। इसको लेकर सीएचसी में एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। इसमें सरकारी अस्पतालों के चिकित्सकों के अलावा निजी अस्पताल के चिकित्सक मौजूद रहे। सीएचसी सभागार में एसएमओ डॉ विपिन मिश्रा ने मौजूद लोगों को पोलियो, खसरा, रूबेला, गला घोटू बीमारी के बारें में बताया। कहा कि यह बीमारी इस मौसम में चल रही है। इस बीमारी से ग्रसित मरीजों के आने पर उसकी पूरी हिस्ट्री को तैयार कर बीमारी से पूरे गांव को बचाया जा सकता है। इसके लिए सर्विलांस के माध्यम से सभी का सहयोग मांगा गया। कहा गयाकि मरीज के आने पर उसकी पूरी जानकारी को आपस में साक्षा किया जाए। इसके अलावा अन्य कई जानकारी दी गई। कार्यशाला के बाद अधिकारियों ने निजी अस्पताल ...