मिर्जापुर, अगस्त 25 -- मिर्जापुर, संवाददाता। सर्वम सेवा संस्थान की ओर से सीखड़ ब्लाक के कठेरवा गांव में रविवार को स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में मरीजों के स्वास्थ्य की जांच की गई। वहीं आंख के मरजों को चश्मा वितरित किया गया। डाक्टरों की टीम ने कुल 1500 मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण किया। नेत्र, बाल, हड्डी, चर्म, महिला रोग व सर्दी जुकाम के मरीज भी उपचार कराने पहुंचे। टीम ने मरीजों की जांच की। उसके बाद उन्हें दवा वितरित किया। वहीं आंख के मरीजों को निशुल्क चश्मा दिया गया। संस्था के संस्थापक संजय भट्टाचार्य ने बताया कि आगे भी बाढ़ प्रभावित इलाकों में हेल्थ कैम्प लगाकर मरीजों के स्वास्थ्य की जांच की जाएगी। इस दौरान सूरज मौर्या, डाक्टर व अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाश...