गाज़ियाबाद, अप्रैल 24 -- गाजियाबाद। संयुक्त अस्पताल की इमरजेंसी के बाहर गुरुवार को व्हीलचेयर और स्ट्रेचर की व्यवस्था करा दी गई है। स्ट्रेचर नहीं मिलने की वजह से मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। डासना निवासी जाहिद सोमवार को अपनी 19 वर्षीय बेटी सना को गंभीर हालत में लेकर अस्पताल पहुंचे थे। अस्पताल में इमरजेंसी के बाहर स्ट्रेचर नहीं मिलने पर जाहिद गोद में बेटी को उठाकर चिकित्सक तक पहुंचे थे। एक ओर जाहिद को बेटी को गोद में उठाकर ले जाना पड़ा। वहीं, दूसरी ओर स्ट्रेचर का प्रयोग दवाएं ढोने के लिए किया जा रहा था। आपके अपने अखबार हिन्दुस्तान ने 22 अप्रैल के अंक में 'संयुक्त अस्पताल में मरीज को स्ट्रेचर नहीं मिल रहे पर दवाएं ढोई जा रहीं शीर्षक से इस मुद्दे को प्रकाशित किया था। खबर प्रकाशित होने के बाद अस्पताल सीएमएस ने मामले का संज्ञान ल...