लखनऊ, अक्टूबर 4 -- लखनऊ, वरिष्ठ संवाददाता। मरीजों को बेहतर इलाज मुहैया कराने के लिए शोध जरूरी है। नई दवाओं की खोज की भी जरूरत है। क्योंकि लगातार बीमारियां बढ़ रही हैं। बैक्टीरिया व वायरस का स्वरूप भी बदल रहा है। ऐसे में बीमारियों को हराने के लिए उनके हिसाब से दवाएं तैयार करने की जरूरत है। यह बातें पीजीआई चंडीगढ़ में फार्माकोलॉजी विभाग के डॉ. बिकास मेधी ने कही। वह शनिवार को केजीएमयू फार्माकोलॉजी विभाग की ओर से गुजराल-भार्गव व्याख्यान को संबोधित कर रहे थे। डॉ. बिकास मेधी ने कहा कि बेहतर इलाज के लिए चिकित्सा के साथ ही तकनीक के क्षेत्र में भी नवाचार जरूरी है। कुलपति डॉ. सोनिया नित्यानंद ने कहा कि केजीएमयू के दो पूर्व शिक्षकों डॉ. केपी भार्गव और डॉ. एमएल गुजराल की याद में आयोजित किया गया। समारोह में डॉ. वीके भार्गव, स्वर्गीय डॉ. आरसी सक्सेना, ...