पाकुड़, जुलाई 12 -- महेशपुर। एसं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में शुक्रवार को परिवार स्वास्थ्य मेला का उद्घाटन बीडीओ सिद्धार्थ शंकर यादव ने दीप प्रज्वलित कर किया। यह मेला 11 जुलाई से 31 तक चलेगा। मेले में परिवार नियोजन से संबंधित सामग्री का वितरण किया गया। वहीं कर्मियों द्वारा परिवार नियोजन कार्यक्रम की जानकारी दी गई। साथ ही परिवार नियोजन के तहत जागरूकता रथ को भी बीडीओ ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। स्वास्थ्य मेला में बीडीओ ने कई मरीजों के बीच परिवार नियोजन से संबंधित सामग्री का वितरण किया। मौके पर पर प्रभारी डा. सुनील कुमार किस्कू ने कहा कि मेला में अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर परिवार नियोजन से संबंधित और उसके उपाय के बारे में जानकारी ले सकते हैं। उन्होंने बताया कि परिवार नियोजन के तहत लोगों के बीच संबंधित सभी दवाओं का वितरण किया जा ...