गढ़वा, जून 30 -- गढ़वा। सदर अस्पताल में रविवार को मित्र मंडली की ओर से मरीजों के बीच चाय-बिस्किट का वितरण किया गया। वहीं नवजात शिशुओं के लिए दूध का बोतल व कपड़े दिए गए। मौके पर झारखंड प्रदेश केसरवानी वैश्य सभा के अध्यक्ष संतोष केसरी ने कहा कि बीते कुछ सप्ताह यह कार्यक्रम किया जा रहा है। पिछले दिन सुनील गुप्ता जी की माता जी के दुखद निधन के कारण कार्यक्रम स्थगित कर दिया गया था। उसे फिर से शुरू किया गया है। सेवा भावना ही समाज की असली ताकत है। मौके पर अजय आनंद, सुनील गुप्ता, रवि केसरी, रितेश केसरी, प्रभु गुप्ता, राजेश गुप्ता, दीपक गुप्ता, धनंजय अग्रवाल सहित अन्य मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...