पूर्णिया, दिसम्बर 26 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। बिहार प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन शाखा पूर्णिया की ओर से राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल में भर्ती रोगी के बीच फल का वितरण किया। कार्यक्रम का नेतृत्व करते हुए संगठन के अध्यक्ष अनिल अग्रवाल ने कहा कि यह कार्यक्रम प्रदेश संगठन के स्थापना दिवस के मौके पर किया गया। इसका उद्देश्य लोगों के बीच मानवीय सेवा के रूप में सहयोग प्रदान करना है। इसमें संगठन के कई सदस्यों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया और सहयोग किया। इस अवसर पर संस्थान के नीलम अग्रवाल, आलोक लोहिया, सुभाष डोकानिया, अनिल डोकानिया, अनिल मोदी, प्रदीप बसंडे, विजय शर्मा आदि शामिल थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...