गढ़वा, जनवरी 30 -- मेराल। थानांतर्गत विभिन्न क्षेत्रों में नीम हकीम मरीजों के जीवन से खिलवाड़ किया जा रहा है। गढवा-मझिआंव के मुख्य मार्ग पर ओखरगड़ा चौक के पास अवैध रूप से क्लीनिक खोलकर मरीज का इलाज किया जा रहा है। मरीजों का इलाज कर रहे एक ने बताया कि वह फार्मासिस्ट है। मरीजों को देखने, दवा लिखने, दवा रखने और दवा देने का पूरा अधिकार है। फार्मासिस्ट को बिना ड्रग लाइसेंस के मेडिकल हॉल चलाने का भी अधिकार है। साथ ही मरीजों को भर्ती कर भी इलाज किया जाता है। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ वीरेंद्र कुमार ने कहा कि फार्मासिस्ट के डिग्री वाले लोग आला लगाकर मरीज नहीं देख सकते हैं। पर्ची पर दवा लिखने के लिए भी अधिकृत नहीं हैं। मरीज को भर्ती कर इलाज करना व बिना लाइसेंस के मेडिकल हॉल चलाना गैर कानूनी है। मान्यता प्राप्त डॉक्टर के पर्ची पर दवा लिखने के बा...