फरीदाबाद, नवम्बर 13 -- फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। अल-फलाह यूनिवर्सिटी में आतंकी घटनाओं सामने आने के बाद गहन जांच के के साथ कड़े सुरक्षात्मक उपाय लागू किए गए हैं। विश्वविद्यालय प्रशासन ने प्रवेश प्रक्रिया सख्त कर दी है। परिसर में प्रवेश के लिए हर व्यक्ति की पहचान-पत्र पर सत्यापन, बैग जांच अनिवार्य कर दिया गया है। अस्पताल में रोजाना करीब एक हजार मरीज इलाज के लिए पहुंचते हैं। आतंकी घटनाएं में संलिप्तता सामने आने के बाद अस्पताल में प्रवेश को लेकर सख्त बढ़ा दी गई है। चिकित्सकीय आपातस्थिति में आने वाले मरीजों को बिना छूट के जांच से गुजरना होगा। अस्पताल के फ्रंट डेस्क पर तैनात स्टाफ और सुरक्षा कर्मी मरीजों की पहचान व साथ लाये व्यक्तियों की सूची नोट कर रहे हैं। प्रवेश नियंत्रण कक्ष में सुरक्षा अधिकारियों ने बताया कि संदिग्ध लोगों की पहचान के लिए...