अलीगढ़, नवम्बर 18 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। रविवार के साप्ताहिक अवकाश के बाद सोमवार को सरकारी अस्पतालों में मरीजों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। इससे व्यवस्थाएं लड़खड़ाने लगीं। दीनदयाल अस्पताल और मलखान सिंह जिला अस्पताल की ओपीडी में दिनभर व्यस्तता रही। सुबह आठ बजे से ही लाइनें लगनी शुरू हो गईं। नौ बजे तक पंजीकरण काउंटरों के बाहर भीड़ दिखने लगीं। सबसे ज्यादा मरीज सर्दी, जुकाम, खांसी और वायरल बुखार के लक्षण लेकर पहुंचे। भीड़ को देखते हुए अतिरिक्त स्टाफ लगाया गया। ठंड का प्रभाव बढ़ने के साथ इन बीमारियों के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। डॉक्टरों के अनुसार पिछले एक सप्ताह में मौसम में अचानक बदलाव के चलते श्वसन संबंधी समस्याओं से जूझ रहे मरीजों की संख्या लगभग 30 से 40 प्रतिशत तक बढ़ी है। बाल रोग विभाग में भी बच्चों में खांसी-जुकाम और बुखार के मामल...