लखनऊ, नवम्बर 23 -- लोहिया संस्थान और पूर्णानंद तिवारी सेवा संस्थान की ओर से पंतनगर कॉलोनी में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर में 104 मरीजों की जांच हुई और नि:शुल्क दवा दी गई। संस्थान के वार्षिक समारोह में इंजीनियरिंग और मेडिकल के मेधावी एवं जरूरतमंद 14 विद्यार्थियों को आर्थिक सहायता दी गई। स्वास्थ्य शिविर का नेतृत्व लोहिया कॉर्डियोलॉजी के प्रमुख डॉ. भुवन चंद्र तिवारी ने किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि चिकित्सा शिक्षा एवं स्वास्थ्य के एसीएस अमित घोष, विशिष्ट अतिथि लोहिया निदेशक डॉ. सीएम सिंह, संस्थान के कार्यकारी अध्यक्ष महेंद्र चंद्र जोशी, बलवंत सिंह करोंची, ब्रजेश जैन, आनंद सिंह बिष्ट, केतोनंद चंदेल, आरके त्रिवेदी, डीएन जोशी, किशन सिंह कपकोटी आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...